Raigarh News: अवैध गांजा तस्करी में एक महिला समेत दो गिरफ्तार, 80 हजार से ज्यादा गांजा और मोबाइल जब्त

रायगढ़: कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा से गांजा लाकर रायगढ़ और आसपास के इलाकों में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान पिंटु बेहरा (26, निवासी बृजराज नगर, उड़ीसा) और रागिनी शर्मा उर्फ करेला (40, निवासी जोगीडीपा, रायगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल 5.244 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर और थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पिंटु बेहरा बापूनगर में अपने रिश्तेदार के घर गांजा रखकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर पिंटु बेहरा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 3.322 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पूछताछ में पिंटु ने बताया कि वह जोगीडीपा की रागिनी शर्मा के साथ मिलकर गांजा बेचा करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रागिनी शर्मा को भी हिरासत में लिया और उसके पास से 1.922 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव, रोशन एक्का और महिला आरक्षक परसीना टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।