Raigarh news: रेलवे स्टेशन के बाहर नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने 50 से अधिक वाहन मालिको पर मुकदमा दर्ज किया

रायगढ़। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर नो-पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने वाले 50 से अधिक वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे स्टेशन को ‘अमृत मिशन योजना’ के तहत आधुनिक बनाया जा रहा है, जिसमें नई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, फिर भी लोग निर्धारित शुल्क (₹10) देने से बचने के लिए नो-पार्किंग जोन में ही गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इससे स्टेशन के बाहर जाम लग जाता है और यात्रियों को असुविधा होती है।
भारी जुर्माना और मुकदमा: RPF ने पिछले दो दिनों में 50 से अधिक वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन पर मुकदमा दर्ज किया है।
यात्रियों की परेशानी: नो-पार्किंग में गाड़ियां खड़ी होने से स्टेशन के बाहर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है।
नियमों का उल्लंघन: लोग रेलवे द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में ₹10 का शुल्क देने के बजाय नो-पार्किंग जोन में ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।
अमृत मिशन योजना: रायगढ़ रेलवे स्टेशन को ‘अमृत मिशन योजना’ के तहत एयरपोर्ट की तरह आधुनिक और साफ-सुथरा बनाया जा रहा है, लेकिन लोगों की इस लापरवाही से यह काम बाधित हो रहा है।
RPF की चेतावनी: RPF लगातार लोगों को जागरूक करने और नियमों का पालन कराने की कोशिश कर रहा है, जिसके लिए पोस्टर्स भी लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।














