CG News: शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 76 हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम, 17 अगस्त: पंडरिया थाना पुलिस ने शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवन कुमार कुर्रे, पिता दूज राम, निवासी दमापुर के रूप में हुई है।
यह मामला तब सामने आया जब राजेश कुमार धुर्वे नामक व्यक्ति ने पंडरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पवन कुर्रे ने उसकी पत्नी को सरकारी आयुर्वेदिक नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में 2,76,500 रुपये ले लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी टाल-मटोल कर रहा था।
शिकायत के आधार पर, पंडरिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 175/2025, धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी ने आरोपी पवन कुर्रे से पूछताछ की।
पूछताछ में पता चला कि पवन कुर्रे एक आदतन अपराधी है और पहले भी ठगी के मामले में उसके खिलाफ कुकदूर थाने में अपराध दर्ज हो चुका है। वह ग्रामीण और जंगली क्षेत्रों में खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देता था। उसने अपना नाम बदलकर रेंगखार और झलमला क्षेत्र की कई महिलाओं को भी ठगा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपराध का दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की ठगी से सावधान रहें। यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी या किसी अन्य नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।














