Raigarh News: नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, जन्माष्टमी पर शहर हुआ कृष्णमय, जगह जगह हुआ भंडारा व प्रसाद वितरण, पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था, हाईटेक स्वचलित झांकियों ने मोहा भक्तों का मन

रायगढ़। पूरे छत्तीसगढ में अलग पहचान बनाने वाला रायगढ़ का जन्माष्टमी मेला पूरे शबाब पर है। जन्माष्टमी मेला के तीसरे दिन शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने पर गौरी शंकर मंदिर व श्याम मंदिर में भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही। आयोजन से पूरा शहर कृष्णमय हो गया है। 5 दिवसीय चलने वाली इस जन्माष्टमी मेले में को देखने छत्तीसगढ प्रदेश ही नहीं अपितु दूसरे राज्यों से भी हजारों लाखों दर्शनार्थी यहां आते है। इस बाद मंदिर पहुंचने वालों दर्शनार्थियों के लिए आयोजन समिति ने विशेष व्यवस्था की है।
इस बार गौरी शंकर मंदिर व संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में हाईटेक स्वचलित झांकियां लगाई गई है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। गौरीशंकर मंदिर में लगी झांकियां भक्तों का मन जीत ले रहे हैं। इसी तरह लोगों के मनोरंजन के लिए मीना बाजार लगा हुआ है जिसमें अनेक प्रकार के झुला लगे हुए हैं जिसका बच्चों से लेकर युवा, युवती सभी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हर चौक चौराहों में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
मेला में भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेला में पुलिस अधिकारी समेत करीब 300 पुलिस बल की तैनाती की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही वालंटियर की भी तैनाती किए गए हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
चौक-चौरहों में लगा भंडारा















दूर दराज से आये भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारा लगाया गया है। रायगढ़ के कई संस्थाओं ने जगह- जगह भंडारा, भोजन, खीर, पूड़ी सब्जी, फोहा जलेबी मिठाई का निःशुल्क वितरण कर रही है। प्रसाद ग्रहण पाने के लिए लोग कतार में खड़े होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।
फ्रेंड्स फाउंडेशन ने इतवारी बाजार में लगाया महाभंडारा
सामाजिक संस्था फ्रेंड्स फाउंडेशन की टीम द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अग्रवाल प्लाईवुड, इतवारी बाजार में निःशुल्क भोजन महाभंडारा का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए महाभंडारा देर रात तक चलता रहा। इस भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम सखी मंडल ने श्याम मंदिर प्रांगण में भक्तों को विगत 17 वर्षों से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है श्री श्याम सखी मंडल द्वारा 15 अगस्त व 16 अगस्त को हजारों भक्तों को सवामणी खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ की अनूठी सेवा
विराट श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के अवसर पर इस वर्ष भी रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ द्वारा 28वां निःशुल्क भोजन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 15 एवं 16 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को दाल, चावल, सब्ज़ी एवं खिचड़ी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है पिछले 27 वर्षों से लगातार चल रहे इस सेवा कार्य ने मेले में आने वाले लाखों ग्रामीण व शहरी श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य यह है कि कोई भी भक्त मेले में भूखा न रहे और सभी उत्सव की भावना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद ले सकें।
इस सेवा कार्य में संघ के मुख्य पदाधिकारी महेश अग्रवाल (राधे एंड सन्स), शिव अग्रवाल (गोविंद कॉपी उद्योग) एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी) – सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य सभी सदस्यों एवं संस्थानों का भी निरंतर सहयोग मिलता आ रहा है। विशेष रूप से, भोजन स्टॉल के आस-पास रहने वाले घरों की महिलाओं और बच्चों का भी कार्य में अमूल्य सहयोग रहता है, जो पूरे उत्साह से हाथ बंटाते हैं। संघ का उद्देश्य यह है कि कोई भी भक्त मेले में भूखा न रहे और सभी श्रद्धालु मिलकर उत्सव की भावना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लें।
अर्द्ध रात्रि में जन्मोत्सव की रही धूम
शहर के राज्य प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया जाता है। वहीं इस बार 16 अगस्त भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की अर्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया व भजन कीर्तन व मधुर गीत के साथ 56 भोग व माखन मिश्री का भोग लगाकर फूलों की वर्षा से भगवान श्री कृष्ण का स्वागत करते हुए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया व समूचा मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण व जय श्री श्याम के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया और मधुर भजन गीतों के साथ भावविभोर होकर सभी श्री श्याम प्रेमी निहाल होकर झूमे। वहीं इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
जगह – जगह हांडी फोड़ प्रतियोगिता
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के श्रद्धालुओं द्वारा अनेक स्थानों में दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। वहीं इस बार भी अष्टमी तिथि जन्माष्टमी पर्व को शहर के सुभाष चौक, प्राचीन श्री दीनेश्वर महादेव मंदिर हंडी चौक व अन्य स्थानों में सनातन पंरपरा के अनुसार भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी व शहरवासियों ने भरपूर आनंद लिया।