Raigarh News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: जन्माष्टमी का मेला देखने आए 1 की मौत, 3 घायल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जन्माष्टमी मेला देखने आए युवकों की दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज के पास देर रात हुई।
जानकारी के अनुसार, पूंजीपतरा तराईमाल निवासी 19 वर्षीय देवानंद महंत अपने साथी श्रवण के साथ, और बांजीनपाली निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र घटकवार अपने दोस्त रविकांत बेहरा के साथ रायगढ़ में मेला देखने आए थे।
रात करीब 12 बजे, ओवरब्रिज से दोनों बाइक सवार जा रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाई मदद
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देवानंद और श्रवण को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देवानंद ने दम तोड़ दिया।















बाकी दो युवक भी घायल
महेन्द्र और उसका दोस्त रविकांत को पैरों में गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उनके परिजन पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। टक्कर से दोनों बाइक भी बुरी तरह डैमेज हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महेन्द्र और उसका दोस्त रविकांत को पैरों में गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उनके परिजन पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। टक्कर से दोनों बाइक भी बुरी तरह डैमेज हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।