जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत नशीली कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 14 अगस्त, 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूरज वर्मा नामक व्यक्ति कांसाबेल के चिडोरा गांव में रहता है और वह चर्च रोड पर प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल PYEEVON SPAS PIUS बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है।
सूचना मिलने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के निर्देश पर एक टीम ने चर्च रोड पर छापा मारा। पुलिस ने एक शो-रूम के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्ति सूरज वर्मा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक प्लास्टिक के झोले में 30 पत्तों में कुल 240 नग प्रतिबंधित कैप्सूल मिले। इन कैप्सूलों की अनुमानित बाजार कीमत ₹19,008 है।
आरोपी सूरज वर्मा, जो मूल रूप से रांची, झारखंड का रहने वाला है और कांसाबेल में एक ढाबा चलाता है, प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कैप्सूल और एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।
सूरज वर्मा के खिलाफ कांसाबेल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को ये प्रतिबंधित कैप्सूल कहाँ से मिले थे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राठिया और नीता कुर्रे, और आरक्षक शिवचंद भगत, वीरेंद्र एक्का और सुरेश एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।














