Raigarh News: आधार अपडेशन हेतु ग्राम पंचायतों में लगेगा कैंप, जिला पंचायत सीईओ ने आधार ऑपरेटरों की ली बैठक, प्रगति लाने के दिए निर्देश

रायगढ़, 11 अगस्त 2025/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुलभ रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी सेक्टरों के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में आधार अपडेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के 54 आधार ऑपरेटरों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ने प्रत्येक ऑपरेटर को शिविर में आवश्यक संसाधनों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और प्रतिदिन कम से कम 50 आधार अपडेशन कार्य पूर्ण करने और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को भी आधार अपडेट अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और ऑपरेटरों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों एवं स्थानीय अमलों का सहयोग उपलब्ध कराने को कहा।
गौरतलब है कि वर्तमान में महतारी वंदन योजना सहित कई योजनाओं में लाभ वितरण के लिए आधार अपडेशन अनिवार्य है। साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों का आधार अपडेट एवं फेस कैप्चर कार्य भी किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को मिल सके। जिला पंचायत सीईओ यादव ने संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, छूटे हुए सभी हितग्राहियों को शिविर में लाने और निर्धारित 15 दिवस के भीतर ठोस प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार अपडेशन कार्य में लापरवाही या प्रगति न दिखने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।