CG News: अवैध खनन पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 7 JCB और 11 हाईवा जब्त

रायपुर। नया रायपुर क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में पुलिस ने 7 जेसीबी मशीनें और 11 हाईवा ट्रक जब्त किए हैं।
करोड़ों की सरकारी जमीन को पहुंचाया जा रहा था नुकसान
पुलिस को लगातार नया रायपुर में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
6-7 अगस्त की रात को, पुलिस को सत्य साईं अस्पताल के पीछे अवैध खनन की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची, तो ड्राइवर और चालक अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा और मौके से 7 जेसीबी, 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि अवैध खनन माफिया सरकारी जमीन को खोदकर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे थे। इस कार्रवाई में मंदिर हसौद पुलिस स्टेशन और एनआरडीए की टीम का विशेष योगदान रहा। रायपुर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।