रायगढ़

पूजा अर्पण संस्था छोटे बच्चों को दिखाई नरसिम्हा मूवी

13 अगस्त को पूरे दिन के लिए रामनिवास टॉकीज को किया गया है बुक

रायगढ़ टॉप न्यूज 06 अगस्त। पूजा अर्पण संस्था अनाथ और विकलांग बच्चों की अनेकों प्रकार से सहायता करती है। अंबिका सोनी ने बताया कि वे इस संस्था से जुड़कर 13 अगस्त को पूरे दिन रामनिवास टॉकीज को बुक किया गया है जहां 15 वर्ष के छोटे बच्चों को नरसिम्हा मूवी दिखाएं। यह फिल्म सुबह 11.30 बजे, दोपहर 2.30 और शाम 5.30 के शो में दिखाई जाएगी। अंबिका सोनी ने बताया कि जो भी बच्चे इस मूवी को देखना चाहते हैं वे मो. नं. 9990808004 और 9990808005 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button