CG News: पांच बच्चों की मौतः नहाने के दौरान हादसा, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना मोहला मानपुर जिले की और दूसरी घटना जगदलपुर की है। मोहला मानपुर में पानी में डूबने से तीन बच्चों की और जगदलपुर में दो बच्चों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने दोनों घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम विष्णुदेव साय ने X पोस्ट कर कहा…
‘मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में पांच मासूम बच्चों की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।
प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दे दिए गए हैं।







बारिश के इस मौसम में तेज प्रवाह वाले नदी-नालों एवं गहरे जल स्रोतों से दूरी बनाए रखने की आम जनता से अपील करता हूँ।’
मोहला मानपुर जिले के ग्रामम छछानपाहरी गावं की है। गांव के नव्यांश 6 वर्ष, लक्ष्य साहू 7 वर्ष और खेमांशू 7 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। तीनों बच्चे खेलते खेलते कर्मा मंदिर के पास नया तालाब में नहाने चले गये। इसी दौरान तीनों पानी की गहराई में डूब गये।
इधर काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान तीनों का शव तालाब में मिला। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, दूसरी घटना जगदलपुर की है। परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव में पत्थर खदान के गडढ़े में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते खेलते गांव के पानी से भरे खदान में पहुचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों का पैर फिसलने से दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों में संदीप नाग 5 वर्ष और जयश्री 6 वर्ष है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।