Raigarh: महिला समन्वय रायगढ़ एवं हिंदू जागरण मंच ने किया मीना बाजार का विरोध कर , लगवाया जन्माष्टमी मेला एवं जलपरी जैसा अश्लील नृत्य भी प्रतिबन्धित होगा

रायगढ़। राजा चक्रधर जी की राजधानी है हमारा रायगढ़, सेठ किरोड़ीमल जी की कर्मभूमि है , हम सभी की संस्कारधानी है । रायगढ़ शहर की प्रतिष्ठा एवं सुरक्षा को लेकर महिला समन्वय रायगढ़ एवं हिंदू जागरण मंच रायगढ़ ने शहर में लगने वाले मीना बाजार का कड़ा विरोध किया जिसमे अश्लील नृत्य ,टैटू, अभद्र आयोजन किए जाते हैं। जिसमे सुरक्षा और मर्यादा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा अनुमति मिले इसके पूर्व कुछ मांगे रखी गयी, जिसमे झूला की सुरक्षा जांच अनिवार्य की जाए, दुकानदारों एवं कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन हो। साथ ही इसका नाम बदलकर जन्माष्टमी मेला रखा जाए क्योंकि मीना बाजार का इतिहास मुगल काल से शुरू किया गया था जिसमें महिलाओं की नुमाइश की जाती थी । मेले में विशेष रुप से जलपरी जैसे अश्लील नाच बन्द हो,इसके तहत प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया था। हमारे इस कार्य को प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ के विधायक श्री ओ पी चौधरी जी ने सराहा एवं सहयोग दिया। जिसमें एसडीएम सर ,कलेक्टर सर ,एसपी रायगढ़ सभी ने भरपूर सहयोग किया एवं सशर्त अनुमति देकर संगठन की मांग को स्पष्ट किया गया।
साथ ही महिला समन्वय रायगढ़ ने एक और बढ़ती हुई समस्या की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया एवं उठाए ठोस कदम
आज हमारे शहर रायगढ़ सहित आसपास एक अजीब सी समस्या धीरे-धीरे पैर पसार रही है, जिसका हमें जरा भी अंदाजा नहीं है ,आज हम सबको देखने को मिलता है कि हमारे शहर में unisex saloon लगातार खुलते जा रहे है, महिलाएं दुकानों के बाहर बैठकर पुरुषों से मेहंदी लगवाती है, पुरुषों से टैटू बनवाती हैं ,जिम में महिलाओं और युवतियों के लिए पुरुष ट्रेनर है ,जबकि प्रशासन के हिसाब से ऐसा स्पष्ट प्रावधान है कि एक महिला के किसी भी कार्य के लिए एक महिला असिस्टेंट का होना बहुत जरूरी है ,लेकिन ऐसे जिम, पार्लर ,मेहंदी जैसे अनेक सेंटर शहर में चल रहे हैं जिसमे एक भी महिला स्टाफ नहीं है और काम सारे महिलाओं वाले हो रहे हैं lक्या यह महिला सुरक्षा के लिए उचित है? क्या हम सब को सतर्क नहीं होना चाहिए ??आज हमारे शहर में लगातार इतने चोरियां और लगातार कुछ न कुछ अपराध हो रहे, ये करने वाले कहाँ से आते हैं, ये कौन लोग है,क्या हमने कभी विचार किया है ?वर्तमान में बहुत ही विचारणीय स्थिति है और अभी अगर हम सब एकजुट होकर ठोस कदम नहीं उठाएंगे तो आने वाले समय मे बहुत ही भयावह स्थिति हो सकती है,इसलिए आज महिला समन्वय की ओर से सबसे आग्रह करते हैं,महिला सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के तहत चलाए जाने वाले सतर्कता अभियान में सभी सहभागी बने ।