Raigarh News: पुसौर और तमनार थानों में आयोजित कोटवार मीटिंग और नागरिक सम्मान कार्यक्रम में सुरक्षा व सेवा भावना को मिला प्रोत्साहन

रायगढ़, 2 अगस्त 2025 — आज थाना पुसौर एवं तमनार में ग्रामीण सुरक्षा और जन सहयोग को लेकर आयोजित कोटवार मीटिंग तथा नागरिक सम्मान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, कोटवारों और सेवा क्षेत्र के कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर थाना पुसौर में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने ग्राम कोटवारों को संबोधित करते हुए उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी और ग्राम सुरक्षा में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गांव की गतिविधियों पर सतत नजर रखना, किसी भी घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देना और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना कोटवारों का दायित्व है। श्री मरकाम ने कोटवारों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसी कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, थाना प्रभारी पुसौर श्री रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर ने क्षेत्र में समाज के प्रेरणादायी सेवाभावी नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। प्राथमिक शाला सूरजगढ़ के शिक्षक श्री सोमनाथ नंदे, स्टाफ नर्स केतकी यादव और एकता यादव, स्वच्छता साथी मनोहर सारथी, ग्राम कोटवार चिंतामणि चौहान (झारमुड़ा) व रोहित चौहान (चिखली), तथा नगर पंचायत के स्वच्छता साथी रंजीता सारथी और झाड़ू सारथी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उधर थाना तमनार में थाना प्रभारी श्री कमला पुसाम ठाकुर द्वारा क्षेत्र के समस्त ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर विभिन्न अहम बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कोटवारों को गांव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोकथाम के लिए समिति गठन हेतु प्रेरित किया और स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मवेशी छोड़े जाने की स्थिति में पशु मालिकों के साथ-साथ दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में “सुरक्षित सुबह” अभियान की जानकारी साझा करते हुए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। साथ ही सायबर अपराधों से सावधानी बरतने, औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए सावधानी से वाहन चलाने एवं अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और कोटवारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों थानों में हुए इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में सार्थक कदम और सेवा के प्रति समर्पित नागरिकों को उत्सवर्धन करना था।