Raigarh News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाली कांवर यात्रा

रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने गुरुवार को कांवर यात्रा निकाली। यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और सनातन धर्म के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यात्रा किरोड़ीमल से शुरू हुई। जिसमें बड़ी संख्या पुरूषों के साथ महिला युवती भी शामिल हुई। कोकड़ीतराई जलाशय से श्रद्धालुओं ने जल भरा। ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा किरोड़ीमल नगर से होते हुए पतरापाली, भगवानपुर, ढिमरापुर होते हुए श्री सत्यनारायण बाबा धाम, कोसमनारा के लिए रवाना हुई। श्रद्धालु नाचते-गाते जल लेकर बाबा सत्यनारायण धाम पहुंचे। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महामंत्री दीपेंद्र शर्मा, जिला पदाधिकारी बसंत गिरि और विमल चौधरी मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।