रायगढ़

Raigarh News शिविर लगाकर आयुर्वेद के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक, 327 रोगियों का हुआ उपचार

 

रायगढ़। जिला अधिकारी डॉ गौराहा के आदेशनुसार डॉ अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बुनगा द्वारा गांव गांव शिविर लगाकर लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिविरो के जरिए जरूरत मंद ग्रामीण मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवाईया दी जा रही है। परामर्श के साथ साथ आवश्यक परहेज पर भी जोर दिया जा रहा है। मौसम के अनुसार खान पान आहार विहार दिनचर्या योगा आसान इत्यादि के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जुलाई महीने में रनभाटा में 41, जिलाडी मे 34, बारडोली में 94, बोदा में 61, चनघोरी में 97 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिला। इन शिविरो में मरीजों को निःशुल्क दी जाने वाली आर्युवेद दवाएं गुणवत्ता युक्त, शास्त्रोक्त एवम पेटेंट औषधिया है।

डॉ अजय नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनगा में प्रति माह जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधीय पौधों की जानकारी, मितानीन प्रशिक्षण, नियमित योगाभ्यास सत्र, एनसीडी स्क्रीनिंग एवम अन्य गतिविधी का आयोजन किया जा रहा है।डॉ जागृति पटेल, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव, प्रेम बाई मैत्री, पदमा मेहर, चंद्रिका सिदार, इत्यादि मितानिनों का सक्रिय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds