Raigarh News: औचक निरीक्षण कर एमएमयू में कमिश्नर क्षत्रिय ने कराई डेंगू जांच, मेडिकल मोबाइल यूनिट में उपलब्ध इलाज एवं बीमारियों से संबंधित ब्लड-यूरीन जांच सुविधाओं का लिया गया जायजा

रायगढ़। निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मंगलवार को मेडिकल मोबाइल यूनिट में उपलब्ध इलाज एवं ब्लड यूरीन सुविधाओं का जायजा लेने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं का डेंगू सहित बीपी शुगर अन्य जांच कराई।
सोमवार की दोपहर निगम आयुक्त क्षत्रिय धोबीपारा पुलिया के पास स्थित मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंचे। पूर्व में कमिश्नर क्षत्रिय द्वारा एमएमयू में उपलब्ध इलाज, जांच एवं अनुबंध के अनुसार सुविधा और व्यवस्थाओं से संबंधित समीक्षा की थी। इस दौरान बहुत सारे कमियां भी पाई गई थी, जिसे जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तरह कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर कमिश्नर क्षत्रिय ने सभी एम एम यू में डेंगू, सिकल सेल, मलेरिया एवं टाइफाइड की जांच सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत एम एम यू की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में सुधार की जांच करने कमिश्नर क्षत्रिय ने आज औचक निरीक्षण किया। सबसे उन्होंने एम एम यू में उपलब्ध इलाज एवं विभिन्न बीमारियों से संबंधित ब्लड यूरीन जांच सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एम एम यू के डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा अनुबंध के अनुसार सभी तरह के इलाज एवं जांच सहित निशुल्क दवाइयां उपलब्ध होने की बात कही गई। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वयं का रजिस्ट्रेशन करा कर डेंगू, शुगर, एलएफटी, आरएफटी, सीबीसी आदि जांच कराई l इसमें डेंगू नेगेटिव एवं सभी जांच नॉर्मल रही। कमिश्नर सी क्षत्रिय ने कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा आते हैं। मौसमी बीमारियों के इलाज से संबंधित पूर्ण सुविधा दवाइयां का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह लक्षणों को देखकर मरीजों का डेंगू, सिकल सेल, मलेरिया एवं टाइफाइड जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम एम यू में डेंगू, मलेरिया, सिकल सेल, टाइफाइड की जांच शहरवासियों को उनके घर के पास निशुल्क एवं त्वरित इलाज के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे गरीब एवं मिडिल क्लास लोगों का निशुल्क जांच एवं इलाज उपलब्ध होगा और उन्हें जांच एवं इलाज में अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। इससे उनका समय और धन दोनों की बचत होगी। कमिश्नर क्षत्रिय ने शहरवासियों से शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
एमएमयू में 41 तरह की निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध
एम एम यू में शुगर, एलएफटी, आरएफटी, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, कैल्शियम, सिरम, यूरिक एसिड, विटामिन, इलेक्ट्रोफ़ोरेसिस, यूरिन कल्चर, थायराइड, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, सिकल सेल सहित विभिन्न बीमारियों के 41 तरह की जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसमें 12 प्रकार के जटिल जांच को बाहर भेजा जाता है, जिसके रिपोर्ट आने में चार दिनों का समय लगता है। इसपर कमिश्नर क्षत्रिय ने सभी तरह की जांच यही के लैब सेंटर से अनुबंध करने और त्वरित जांच रिपोर्ट एवं इलाज सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।