Raigarh News: रायगढ़ में ट्रेलर-बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल, ट्रेलर जब्त, फरार चालक की तलाश जारी…

रायगढ़। शहर के अमलीभौना बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान जनक साहू (19 वर्ष) और भारत यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक सारंगढ़ से अपने एक साथी, तोषन चौहान के साथ कोसमनारा बाबाधाम दर्शन के लिए आ रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थानांतर्गत ग्राम नूनपानी निवासी जनक और भारत, 27 जुलाई की शाम तोषन चौहान के साथ बाइक से निकले थे। उनके गांव से कुल 11 युवकों की टोली 4 अलग-अलग बाइकों पर कोसमनारा के लिए निकली थी। रात करीब सवा 10 बजे वे अमलीभौना बाबाधाम रोड पास पहुंचे थे।
इसी दौरान, ओडिशा नंबर (ओडी 09 जेड 7555) का एक तेज रफ्तार ट्रेलर सामने से लापरवाही से आते हुए उनकी मोटरसाइकिल से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। भारत यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद, उनके पीछे आ रहे साथियों ने मदद मांगी और 112 पर फोन किया। एम्बुलेंस पहुंचने पर जनक साहू और तोषन चौहान को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने भारत को पहले ही मृत घोषित कर दिया था और सघन उपचार के बावजूद जनक साहू ने भी दम तोड़ दिया। तोषन चौहान को कंधे में चोट आई थी और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
जूटमिल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर को जब्त कर लिया है और उसके फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।






