छत्तीसगढ़

बीजापुर में चार नक्सली ढेर, इंसास-SLR समेत विस्फोटक सामग्री बरामद, रुक-रुककर हो रही फायरिंग

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से मारे गये चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। वहीं इंसास, एसएलआर राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गोपनीय जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। फिलहाल, नक्सलियों और फोर्स के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

 

ऐसे में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल की सटीक जानकारी, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं किया है। ताकि ऑपरेशन में जुड़े जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद मुठभेड़ से संबंधित विस्तृत जानकारी अलग से दी जायेगी।
भीगते बारिश में जवान खोज रहे नक्सलियों के टॉप लीडर
मिशन 2026 के तहत पुलिस जवान लगातार नक्सलियों के टॉप लीडर को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में जवान बारिश को भी नहीं देख रहे हैं और बस्तर के माड़ इलाके में खाक छान रहे हैं, जिससे कि नक्सलियों को जड़ से खत्म कर सके। इसी तारतम्य में जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ जवान भीगते बारिश में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी पर अंदुरुनी इलाकों में बारिश में भी नक्सलियों को खोज रहे हैं।

बता दें कि फोर्स की ओर से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को देखते हुए एक ओर जहां नक्सली डर के चलते सरेंडर कर रहे हैं, तो वहीं जवानों के साथ हो रहे मुठभेड़ में नक्सली अपनी जान गवां रहे हैं। कही नक्सली अपनी जान को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ की सीमा को पार करते हुए दूसरे राज्यो में जाकर पनाह ले रहे हैं। पुलिस जवानों पूरे माड़ इलाके में धीरे-धीरे कब्जा करते जा रहे हैं। लगातार फोर्स की बढ़ती रणनीति और ग्रामीणों का जवानों के प्रति बढ़ते लगाव के चलते नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। वहीं नक्सलियों के टॉप लीडर की तलाश में जंगल में घूम रहे जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ इतनी तेज बारिश में भी जवानों के हौसले नही डगमगा रहे हैं और घने जंगल मे नक्सलियों के टॉप लीडर को खोजने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में नक्सलियों के टॉप लीडर बैठक लेने के लिए माड़ इलाके में आ रहे हैं। सूचना पर टीम को रवाना किया गया था। वहीं इस बारिश में जवान बिना किसी परवाह के नक्सलियों के टॉप लीडर को खोज रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button