Raigarh News: गौ-तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, घरघोड़ा पुलिस ने 52 मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को दबोचा

रायगढ़, 26 जुलाई 2025 – रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बीती रात दो पशु तस्करों को 52 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। गौ-सेवा से जुड़े एक संगठन की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई की रात घरघोड़ा डायल 112 को मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी। डायल 112 के स्टाफ ने तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम कंचनपुर मेन रोड पर दबिश दी। मौके पर गौ-पुत्र सेना के सदस्यों ने दो पशु तस्करों को पहले से ही पकड़ रखा था। ये तस्कर 52 मवेशियों को अमानवीय तरीके से, भूखे-प्यासे और मारते-पीटते हुए बूचड़खाने ले जाने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी और दर्ज मामला
पुलिस ने मौके से रामसिंह सिदार (52) और सुखसाय सिदार (26) को हिरासत में ले लिया। सभी मवेशियों को सुरक्षित थाने लाया गया। गौ-पुत्र सेना के सदस्य घुदास महंत ने इस संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 190/2025 दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामसिंह सिदार पिता स्व. घासीराम सिदार और सुखसाय सिदार पिता कार्तिक राम सिदार, दोनों निवासी ग्राम कटघरा बैस्कीमुडा, थाना लैलूंगा के रूप में हुई है। दोनों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की प्रतिबद्धता और सफलता
इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने गौ-तस्करी पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह घटना क्षेत्र में गौ-संवर्धन और पशु संरक्षण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दर्शाती है।






