Sarangarh News: पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, नकदी और ताश पत्ती जब्त

सारंगढ़, 26 जुलाई 2025 — सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, सरिया पुलिस ने कल देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2250 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के सख्त निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे व डीएसपी अविनाश मिश्रा सारंगढ़ के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव अपनी टीम के साथ लगातार गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, 25 जुलाई 2025 को रायगढ़ रोड स्थित विक्रम कॉम्प्लेक्स के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली।
टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इनकी पहचान नितेश सिदार (उम्र 27 वर्ष, निवासी सरिया), राजू सिदार (उम्र 22 वर्ष, निवासी सरिया), शोभाराम सिदार (उम्र 33 वर्ष, निवासी सरिया), और गुड्डू विशी (उम्र 50 वर्ष, ग्राम उत्तम, थाना अंबाभौना, जिला बरगढ़, ओडिशा) के रूप में हुई है।
जब्त सामान और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 2250 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ सहायक उप निरीक्षक सुमन डनसेना, आरक्षक राजकुमार, श्रवण टंडन, ताराचंद, रामकुमार पटेल और राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।






