Uncategorized

रायगढ़: जल भराव से हाहाकार! राहत पहुंचाने मैदान में उतरे आयुक्त, निगम की टीम सुबह से डटी

रायगढ़: शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात को काबू में करने और नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम की टीम पूरे अलर्ट मोड में है।

नगर आयुक्त स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। निगम की टीम के साथ उन्होंने जल भराव वाले प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जहां स्थायी जल निकासी व्यवस्था बाधित है, वहां वैकल्पिक नाली निर्माण कर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने निगम की तत्परता की सराहना की, वहीं कई जगहों पर अब भी जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर निगम लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds