रायगढ़

Sarangarh News: कलेक्टर ने 3 शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जुलाई 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे बुधवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक के दौरे पर रहे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में पंजीयन, दवा वितरण, महिला व पुरुष वार्ड, प्रसव केंद्र, एक्सरे कक्ष, प्रयोगशाला, ओपीडी आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही दवा, खाना और इलाज के बारे में जानकारी ली। बीएमओ ने हॉस्पिटल के बिजली वायरिंग खराब होने की जानकारी देने पर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला खनिज न्यास में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला सहित बीएमओ सहित अन्य डॉक्टर नर्स आदि उपस्थित थे।

छात्रावास और स्कूल का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने डोकरीडीह के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्राथमिक शाला के बच्चों से गिनती, पहाड़ा, अक्षर ज्ञान, वाक्य को पढ़ना आदि के बारे में पूछकर बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां उपस्थिति पंजी, शिक्षकों का डेली डायरी, मध्याह्न भोजन राशन आदि का अवलोकन किया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोकरीडीह के स्कूली बच्चों से राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। इन दोनों स्कूलों के पढ़ाई में बच्चों के बेसिक शिक्षा में कमी पाए जाने पर 3 शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद मध्याह्न भोजन रसोइया से खाना बनाने के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया कि, बच्चों को अच्छा खाना खिलाएं। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें जर्जर शौचालय को नष्ट कर नवीन शौचालय बनाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को दिए। साथ ही शौचालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिलाईगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास और स्वामी आत्मानंद विद्यालय का कलेक्टर ने निरीक्षण किया।

एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण और फॉरेस्ट सर्वे की बैठक

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय का अवलोकन कर वहां राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया, जिसमें वन और राजस्व भूमि के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम वर्षा बंसल, तहसीलदारगण और वन अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds