Raigarh News: कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी, जुटे कांग्रेसी

रायगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में, कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में ‘आर्थिक नाकेबंदी’ का आह्वान किया है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर चक्काजाम और प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
रायगढ़ में प्रदर्शन और चक्काजाम:
इसी कड़ी में, रायगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कोतरा रोड बायपास चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए और ED के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति:
इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक प्रकाश नायक, अनिल शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, शाखा यादव, विकास शर्मा, भूपेंद्र सिंह और अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।






