रायगढ़

Raigarh: स्कूली जरुरतमंद चीजें पाकर निहाल हुए विद्यार्थी, लॉयंस क्लब मिडटाउन की अभिनव पहल

रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के सभी सदस्यगण जनहित के कार्यों में सक्रिय रहकर अनवरत अपनी सेवाएं देते हैं। सामाजिक सेवा कार्य के अंतर्गत क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, कार्यक्रम संयोजक लॉयन दयानंद अवस्थी व लॉयन केवी गोयल के विशेष मार्गदर्शन में सदस्यों ने आज 19 जुलाई को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटमार संकुल पतरापाली पूर्व में खासकर स्कूली बच्चों के लिए उनकी जरुरतमंद मंद चीजों का उपहार व न्योता भोज का आयोजन किया।

विद्यार्थियों को दिया गया उपहार व न्योता भोज – – कार्यक्रम के अन्तर्गत लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने स्कूल के विद्यार्थियों को उनकी जरुरतमंद चीजों का विशेष ख्याल रखते हुए पूरक गणवेश टाई बेल्ट जूता मोजा, पेन, पेन्सिल, कॉपी का उपहार सप्रेम भेंट किए जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे व उनकी खुशी भी देखते ही बनी। वहीं इसके पश्चात क्लब के सदस्यों ने विद्यार्थियों को न्योता भोज भी दिया। जिससे स्कूल प्रबंधन के लोग भी अत्यंत पुलकित हुए और क्लब के इस नेक पहल की स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने हृदय से सराहना करते हुए क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं लॉयन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी व लॉयन संजय अग्रवाल ने सभी स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इनका रहा योगदान – – एक दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक लॉयन दयानंद अवस्थी, कार्यक्रम प्रायोजक लॉयन केवी गोयल, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल, लॉयन अमित मोदी सचिव, लॉयन संजय अग्रवाल, लॉयन संजू छाबड़ा, लॉयन सुनील गर्ग, लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन प्रकाश अग्रवाल, लॉयन पुरंजन पटेल व अन्य  गणमान्य व्यक्ति में सरपंच प्रतिनिधि दशरथ पटेल, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी
शिक्षक गण, संकुल सम्नव्यक मोहन राठिया कात्यायनी डंनसेना, मंजू अवस्थी, बसंत लाल लकड़ा, अंतर्यामी पंडा, मोहम्मद असलम सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन टीचर मंजू अवस्थी ने शानदार ढंग से किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button