छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में डिप्टी डायरेक्टर 90 लाख रुपये की ठगी, थाने में शिकायत दर्ज, ऐसे लगी 90 लाख की चपत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब इन ठगों के निशाने पर आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े सरकारी अधिकारी भी आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से 90 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस पूरे फर्जीवाड़े को एक महिला ठग ने फेसबुक पर दोस्ती कर अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, माया तिवारी की फेसबुक पर ‘जारा अली खान’ नाम की एक महिला से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने पर इस महिला ने उन्हें “बुल मार्केट्स योर गेटवेज” नाम की एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का लालच दिया। उसने अधिक मुनाफे का झांसा देकर माया तिवारी से अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये जमा करवाए।

ऐसे लगी 90 लाख की चपत
डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी इस झांसे में आ गईं और उन्होंने कई बार में 90 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो महिला ठग ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर राखी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन बैंक खातों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में ऑनलाइन और साइबर ठगी के मामले सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। मानसून सत्र के दौरान भी ऑनलाइन ठगी का मामला सदन में उठा था। इस संबंध में राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि पिछले डेढ़ साल में प्रदेश भर में 107 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। सरकार ऑनलाइन ठगी और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों में विशेष साइबर सेल का गठन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button