Raigarh News: घर में सो रहे बुजुर्ग को हाथी ने कुचलाकर उतारा मौत के घाट, लोगों में भय का माहौल

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ धर्मजयगढ़ वन मंडल के बाकारुमा वन परिक्षेत्र में एक हाथी ने घर की परछी में सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग दौलतराम राठिया को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, हाथी ट्रैक्टर लाने-ले जाने के लिए बनाए गए रास्ते से गांव में घुसा और सो रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सुबह जब इस घटना का पता चला तो पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों उनके गांव के जंगल में 15 से अधिक हाथियों का दल घूम रहा है, जो अक्सर भोजन की तलाश में गांव के करीब आकर फसलों को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल है।