CG News: पैरा फुटू खाने से 13 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा में पैरा में उगे फुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 13 सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी बीमार सदस्यों को तत्काल डौंडीलोहारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव के हल्बा परिवार ने पैरा के ढेर पर उगे फुटू को तोड़कर सब्जी बनाई थी। सब्जी खाने के कुछ घंटों बाद ही सभी सदस्यों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिवार के पुरुष सदस्य जिन्होंने यह सब्जी नहीं खाई थी, वे सुरक्षित हैं। मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों को अधिक असर हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि फुटू की मात्रा कम थी, इसलिए सभी ने थोड़ा-थोड़ा ही खाया था, लेकिन खाना खाने के करीब दो घंटे बाद ही एक-एक कर सभी बीमार पड़ने लगे।
सभी की स्थिति सामान्य:
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. विनोद चौरका ने बताया कि सभी पीड़ितों को समय रहते अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यह फुटू संभवतः किसी जहरीली प्रजाति का रहा होगा, जिससे यह फूड पॉइजनिंग हुई। हालांकि, समय पर इलाज मिलने से सभी की स्थिति अब सामान्य है।