CG में खौफनाक हत्याकांड: अवैध संबंध में पत्नी और प्रेमी ने क्रिकेट बैट से की पति की हत्या, जलाने की भी कोशिश

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है और इसे सोशल मीडिया पर ‘राजा रघुवंशी और सोनम के केस’ से जोड़ा जा रहा है।
हत्या का तरीका और शव का मिलना
30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मग़ेदा जंगल में, उड़ीसा जाने वाले कच्चे रास्ते पर, एक अधजली अवस्था में अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने माकड़ी थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर इसे हत्या का मामला मानते हुए अपराध दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महिला, मृतक की पत्नी रवीना नागरची (उम्र 23 वर्ष) ने अपने प्रेमी विदेश मरकाम उर्फ लंबू (उम्र 30 वर्ष) के साथ मिलकर पति धर्मवीर नेताम (उम्र 33 वर्ष) की हत्या की। उन्होंने धर्मवीर को जंगल ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर, उसके सिर पर क्रिकेट बैट से लगातार वार कर उसे मार डाला। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सकी। हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट को भी बरामद कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान, मृतक की पेंट की जेब से एक जली हुई पीले रंग की एंटी-रैबीज अस्पताल पर्ची मिली, जिस पर नाम “धर्मवीर, उम्र 33 वर्ष, निवासी नाथम” अंकित था। इस पर्ची के आधार पर तमिलनाडु के धर्मपुरी अस्पताल से संपर्क किया गया। अस्पताल से जानकारी मिली कि मृतक धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे भर्ती किया गया था और 27 जून को उसके मित्र विदेश मरकाम उसे डिस्चार्ज करवाकर अपने साथ ले गए थे।
अस्पताल से यह भी पता चला कि मृतक धर्मवीर नेताम धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पत्नी रवीना नागरची भी धमतरी में रहती है। पुलिस ने धमतरी पहुंचकर रवीना और अन्य परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने अज्ञात शव की शिनाख्त धर्मवीर नेताम के रूप में की।
सीसीटीवी और मोबाइल डेटा से खुला राज
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर डेटा का गहन विश्लेषण किया। हजारों नंबरों की गतिविधियों का विश्लेषण करने के बाद कुछ संदिग्ध नंबरों की पहचान की गई। इसी दौरान, घटनास्थल के मोबाइल टावर डेटा से पता चला कि विदेश मरकाम का मोबाइल घटना के संभावित समय पर घटनास्थल पर मौजूद था। विदेश मरकाम और रवीना के बीच अत्यधिक बातचीत भी सामने आई। पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और पाया कि घटना के बाद विदेश मरकाम लगातार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा था।







जब पुलिस को जानकारी मिली कि विदेश मरकाम तमिलनाडु से वापस कोंडागांव आ रहा है, तो थाना माकड़ी और सायबर टीम ने घेराबंदी कर उसे कोंडागांव बस स्टैंड से पकड़ लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
विदेश मरकाम को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, लगातार बयान बदलने और सख्ती से पूछताछ करने पर, उसने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके और मृतक की पत्नी रवीना के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। मृतक धर्मवीर को इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी और वह अपनी पत्नी रवीना को लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इसी से परेशान होकर दोनों ने धर्मवीर को मारने की योजना बनाई।
हत्या की पूरी साजिश
27 जून को धर्मवीर के बीमार होने की खबर मिलते ही, रवीना के कहने पर विदेश मरकाम धर्मपुरी, तमिलनाडु गया। पूर्वनियोजित हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए, वह धर्मवीर को अपने साथ लेकर नगरी आने के बजाय उसे उड़ीसा के रायघर ले गया। रास्ते में, धर्मवीर को रास्ता भटकने से रोकने के लिए उसे लगातार शराब पिलाई गई। रायघर पहुँचकर, विदेश मरकाम ने धर्मवीर को मारने के लिए एक क्रिकेट बैट और शव को जलाने व पहचान छिपाने के लिए 2 लीटर पेट्रोल और माचिस खरीदी।
इसके बाद, वे पूर्वनियोजित मग़ेदा के जंगलों में गए, जहाँ धर्मवीर को फिर से शराब पिलाई गई। नशे में होने पर, विदेश मरकाम ने पास रखे क्रिकेट बैट से उसके सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया, लेकिन उस दौरान अत्यधिक बारिश होने के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया। हत्यारों ने मग़ेदा के जंगल को सुराग छिपाने और मृतक की पहचान न होने देने के लिए चुना था, लेकिन पुलिस ने अथक प्रयास और तकनीकी टीम की सहायता से मृतक की पहचान कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक धर्मवीर के दोस्त और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हैं:
विदेश मरकाम पिता लच्छानाथ मरकाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा।
रवीना नागरची उर्फ रविना नागेश पति स्व. धर्मवीर सिंह कमार उर्फ नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी उमरगांव, थाना सिहावा, जिला धमतरी, वर्तमान पता ग्राम कुकरेल, थाना केरेगांव, नगरी, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़।