Raigarh News: रायगढ़ में यात्री बस पलटी; 25 घायल, 9 अस्पताल में भर्ती, मौके पर मची चीख-पुकार

रायगढ़, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। तमनार थाना क्षेत्र के तहत, तोलमा से रायगढ़ के बीच चलने वाली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 9 को तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सुबह करीब 9 बजे हुई इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ‘सितारा’ नामक यह यात्री बस रोजाना की तरह यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। जब बस मिलुपारा-कोडकेल गांव के पास स्थित ढलान में पहुंची, तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खेत में जा पलटी।
हादसे में घायल हुए 9 यात्रियों में तेजराम, सुकांति सिदार, ललिता भगत, सुंदरमति चैहान, हरिराम खडिया, मंगलराम निषाद, नत्थुराम यादव और कुछ अन्य लोग शामिल हैं, जिन्हें तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
दुर्घटना के तुरंत बाद, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल तमनार पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दो एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
तमनार पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की जांच तथा कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।






