CG ब्रेकिंग: अचानक महंगी हुई बिजली! घरेलू से लेकर खेती तक, जेब पर पड़ेगा सीधा असर — जानिए किसे कितना लगेगा झटका

रायपुर, 11 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को नई बिजली दरों की घोषणा की, जिसमें घरेलू, व्यवसायिक और कृषि तीनों वर्गों के उपभोक्ताओं पर भार बढ़ा दिया गया है।
आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि यह दर वृद्धि राजस्व घाटा और ऊर्जा कंपनियों की लागत को देखते हुए की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
बिजली दरों में बढ़ोतरी कुछ इस प्रकार है:
-
घरेलू उपभोक्ता: प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे की बढ़ोतरी
-
व्यवसायिक (गैर-घरेलू): औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट अधिक
-
कृषि पंप: सीधे 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
विशेष रूप से किसानों के लिए यह फैसला काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि पहले से ही बढ़ती खेती की लागत ने उन्हें संकट में डाल रखा है।







राजस्व घाटा बना बड़ा कारण
बिजली वितरण कंपनी ने करीब ₹4947 करोड़ का घाटा बताया था, हालांकि आयोग ने इसे घटाकर ₹523 करोड़ तक ही मान्य किया। इसी घाटे की भरपाई के लिए दरों में संशोधन किया गया।
हेमंत वर्मा ने कहा कि “यह वृद्धि बेहद मामूली है और अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में अब भी दरें कम हैं”, लेकिन जनता और किसान संगठनों में इस फैसले को लेकर नाराजगी और विरोध के स्वर सामने आने लगे हैं।