Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बलवे के आरोप में रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 11 जुलाई 2025 – जूटमिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर में हुई मारपीट की घटना के बाद जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बालिग और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर पेश किया है।
यह घटना 10 जुलाई की रात की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली कि गांधीनगर में कुछ लड़कों द्वारा मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया।
घटना का विवरण
ग्राम चुरेला, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी प्रिंस भारद्वाज (20 वर्ष) ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रिंस ने बताया कि वह सराईभदर, रायगढ़ में अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में आया था। रात करीब 10:30 बजे जब वह अपनी दीदी और जीजा को मिट्ठूमुड़ा में मोटरसाइकिल से छोड़कर लौट रहा था, तभी गांधीनगर में बादल यादव, वंश रात्रे और उनके अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। किसी तरह वहां से भागकर प्रिंस ने अपनी मौसी को घटना की जानकारी दी।
जब वह अपने परिजनों के साथ थाने जा रहा था, तभी रात करीब 11:30 बजे वही युवक दोबारा उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे और डंडे तथा लात-घूंसे से मारपीट की। प्रिंस के माता-पिता और भाई, जो बीच-बचाव करने आए थे, उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर के वंश रात्रे, करन भारद्वाज, बादल यादव, युवराज उर्फ गोपी टंडन और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया है।
चूंकि यह बलवे और सामूहिक मारपीट की गंभीर घटना थी, इसलिए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 119(1), 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3) के तहत अपराध क्रमांक 241/2026 में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में रिमांड पर भेज दिया गया है।







गिरफ्तार आरोपी
वंश रात्रे पिता संतोष रात्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी गांधीनगर जूटमिल।
करन भारद्वाज पिता दुखुराम भारद्वाज, उम्र 23 वर्ष, निवासी गांधीनगर जूटमिल।
बादल यादव पिता सुनील कुमार यादव, उम्र 18 वर्ष 06 माह, निवासी गांधीनगर जूटमिल।
मनीष खटर्जी पिता सहसराम खटर्जी, उम्र 22 वर्ष, निवासी गांधीनगर जूटमिल।
दो विधि के साथ संघर्षरत बालक।