रायगढ़

Raigarh News: श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा संपन्न, 499 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

रायगढ़, 11 जुलाई 2025 – रायगढ़ के राजापारा स्थित प्रतिष्ठित श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय में प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज द्वारा संचालित सांगीतिक परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएँ सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। यह परीक्षाएँ 5 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य आयोजित की गईं, जिसमें गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न विधाओं से जुड़े कुल 499 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा का विवरण
यह परीक्षाएँ प्रवेशिका से प्रभाकर (स्नातक) स्तर तक आयोजित की गईं, जिसमें शास्त्रीय गायन, सुगम गायन, तबला, सिंथेसाइजर, बांसुरी, गिटार, भाव संगीत, ओडिसी, भरतनाट्यम और कथक नृत्य जैसे विषय शामिल थे। प्रवीण (स्नातकोत्तर) कक्षा की परीक्षाएँ फरवरी माह में ही पूरी कर ली गई थीं।

प्रयाग संगीत समिति हर साल डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत लिखित और प्रायोगिक दो चरणों में परीक्षाएँ आयोजित करती है। सत्र 2024-25 की लिखित परीक्षा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में ली गई थी, और अब इसी सत्र की प्रायोगिक परीक्षाएँ संपन्न हुई हैं। प्रयाग संगीत समिति द्वारा नियुक्त रायपुर से आईं परीक्षक वर्षा गुप्ता ने इन परीक्षाओं का संचालन किया।

परीक्षा में योगदान
महाविद्यालय की ओर से चित्रांशी पाणिकर, जेनिफ़र जोसेफ, स्नेहा परिमिता स्वाइन, अक्षिता चौरे, अंशिका सराफ, निहारिका यादव, निधि बाजपेई, तथा गायन संगत में लाला राम लोनिया, तबला संगत में दीपक साहू, और हारमोनियम संगत में अतुल पटवा ने सहयोग किया। गुरु निमाई चरण पंडा, पर्यवेक्षक गुरु शरद वैष्णव, और समन्वयक रोशनी वैष्णव की उपस्थिति में परीक्षाएँ सुचारू रूप से संपन्न हुईं।

प्रायोगिक परीक्षा में वरिष्ठ संगीतज्ञ चंद्रा देवांगन, देवलाल देवांगन, गुरु पुष्पा मारकंडे, विद्याधर भोई, जॉली मुखर्जी, गौरीशंकर यादव, रिंपा बनर्जी, राणा बसाक, पायल मानिकपुरी, श्रुति दास और श्रीलता मनीमांडगु का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई से स्थानीय श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय, राजापारा, रायगढ़ में प्रारंभ हो गई है, जो 30 जुलाई तक जारी रहेगी। 01 अगस्त से नवीन सत्र की शुरुआत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button