केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पढ़ाया सांसद-विधायकों को एकात्म मानववाद का पाठ, कहा- आचरण में हो सदव्यवहार- शिष्टाचार

रायपुर। मैनपाट से शिवम मिश्रा की रिपोर्ट, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सांसद-विधायकों को एकात्म मानववाद का पाठ पढ़ाया. उन्होंने बताया कि कैसे आपके आचरण में सदव्यवहार और शिष्टाचार होना चाहिए, जो लोक व्यवहार के लिए सबसे जरूरी है. आपका सदआचार एक जनप्रतिनिधि को लोगों के बीच सहज और सरल स्वभाव के साथ रहना चाहिए. उन्हें इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वह जो कुछ भी है, वह सिर्फ आम जनता की वजह से है, आम जनता के बीच ये संदेश कतई नहीं जाना चाहिए कि उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद बदल गए हैं. आपका व्यवहार ही आपको लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाता है.
कोई भी इंसान पद पैसे और ताकत से बड़ा नहीं हो सकता है. उसका बड़ा होना उसकी सहजता में ही शामिल है. आम जनता को ये बिल्कुल नहीं लगना चाहिए की उन्होंने बिन जाने अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर दिया. जिसे उन्होंने चुना वह तो चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र और क्षेत्र की जनता को भूल गया. आपका यह कर्तव्य होना चाहिए कि आपके लिए सबसे जरूरी वही लोग हैं. जिन्होंने आप पर भरोसा जताया है. जिन्होंने आपको बड़ी उम्मीद के साथ विधायक सांसद बनाया है. आपका यह दायित्व है कि आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे. गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदतके लिए हमेशा उपलब्ध रहे, तत्पर रहे, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का जो मूल मंत्र है, वही एकात्मवाद है. हर एक जनता के साथ आपका पारिवारिक जुड़ाव रहना चाहिए.
वैचारिक और व्यापारिक विषय
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, न सिर्फ़ लोकव्यहार और समय प्रबंधन बल्कि वैचारिक और व्यापारिक विषय भी रखे गए. प्रशिक्षण के दौरान सरकार की योजनाओं और प्रचार प्रसार पर भी कैसे काम करना है. यह भी बताया गया. मैनपाट ने आयोजित तीन दिनों का यह प्रशिक्षण शिविर संसदों और विधायकों की दक्षता को मजबूती प्रदान करने वाला है. समय समय पर पार्टी की तरफ न सिर्फ जनप्रतिनिधियों के लिए, बल्कि कार्यकर्ताओ के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है. आज सांसदों और विधायकों के साथ प्रबोधन, उद्बोधन, संबोधन या प्रशिक्षण कह लीजिए, बहुत ही अच्छा रहा है.
भाजपा प्रशिक्षण का काम करती है
कार्यकर्ता का आचरण व्यवहार, अपने क्षेत्र में कैसे बेहतर काम करें इसकी ट्रेनिंग भी उन्हें दी जा रही है, सरकार की योजनाएं प्रचार प्रसार कैसे करें इस पर काम हो रहा है, व्यापारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर यहां वैचारिक विषय और व्यापारिक विषय रखे गए हैं. जिसका लाभ सांसद और विधायकों को मिलेगा और दक्षता के साथ में काम कर सकेंगे. केवल सांसद और विधायकों का नहीं अलग-अलग कार्यकर्ताओं का भी प्रशिक्षण हम करते हैं.