Uncategorized

छत्तीसगढ़ में 4 महिला 2 पुरुष माओवादियों ने किया सरेंडर, समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की ली शपथ

 

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के प्रयासों का असर है कि गुरुवार को 4 महिला और 2 पुरुष समेत 6 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. सुरक्षाबलों के सामने समर्पण करने वाले सभी 6 माओवादियों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपए ्प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है.

सुरक्षाबलों के सामने आत्म-समर्पण करने वाले नारायणपुर के माड़ डिवीजन व अमेदई एरिया कमेटी में सक्रिय सभी 6 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली है. सभी 6 माओवादी एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस मेंबर और पार्टी सदस्य थे.

 साल 2025 में अब तक कुल 110 बड़े/छोटे कैडर के माओवादी कर चुके हैं सरेंडर
गौरतलब है नारायणपुर इस साल कुल 110 बड़े/छोटे कैडर के माओवादी छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं. आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदान किया गया और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिया जाएगा.

माओवादी क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाव’ अभियान
नारयणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया, अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर अक्षय साबद्रा और सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल साथ माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव” अभियान चलाए जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button