June Bank Holidays: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank holidays June 2025: जून महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे, ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जून 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की जो लिस्ट (RBI bank holiday list) जारी की गई है, उसके मुताबिक इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ बकरीद और कुछ लोकल त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों में मान्य होती हैं. इसलिए अपने नजदीकी ब्रांच से भी एक बार कंफर्म जरूर करें.
बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 जून (रविवार) – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
6 जून (शुक्रवार) – बकरीद (Id-ul-Ad’ha) के चलते केरल में बैंक बंद रहेंगे.
7 जून (शनिवार) – बकरीद (Id-Uz-Zuha) के मौके पर गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक बंद
8 जून (रविवार) –सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
11 जून (बुधवार) – संत कबीर जयंती / सागा दावा के मैके पर सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार के दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
15 जून (रविवार) – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
22 जून (रविवार) – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (Rathajatra) के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 जून (रविवार) – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी.
30 जून (सोमवार) – रेमना नी (शांति दिवस) के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
लॉन्ग वीकेंड?
केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद की छुट्टी है, वहीं 7 जून (शनिवार) को बकरीद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे (कुछ राज्यों को छोड़कर). इसके बाद 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है. यानी इन शहरों में 3 दिन का लंबा वीकेंड हो सकता है.