रायगढ़

Raigarh News: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी पहुंचे बिरहोर बस्ती, कहा मूलभूत सुविधाएं करें तत्काल सुनिश्चित, धरमजयगढ़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़, 5 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी आज धरमजयगढ़ के विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ ही पूर्ण किए जा चुके कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर चतुर्वेदी छाल-धरमजयगढ़ के निर्माणाधीन सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि बारिश पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सड़क निर्माण को तीव्र गति के करने के निर्देश दिए। इस दौरान वह धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत जबगा के आश्रित ग्राम बलपेदा स्थित बिरहोर बस्ती के जनमन आवास का अवलोकन किया। मौके पर उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने बिरहोर बस्ती में बाउण्ड्रीवाल, नाली, सीसी रोड, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिरहोर बस्ती बरपाली में जनमन योजना के तहत बने रोड का अवलोकन किया। उन्होंने रोड़ मार्किंग कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चतुर्वेदी आदिम जाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया एवं सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं के लिए खेल मैदान एवं सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं मेनू में शामिल डाइट चार्ट अनुसार भोजन प्रदाय के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन ओबीसी बालक छात्रवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को बारिश से पूर्व फस्र्ट फ्लोर के ढ़लाई के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, एसडीओ पीडब्ल्यूडी गणेश शर्मा, आरईएस सब इंजीनियर श्री रामकृष्ण पटेल, समीर विश्वाल, ईई पीएमजीएसवाय पंकज राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आम बागवानी पहुंचे कलेक्टर, हितग्राही ने कहा शासन की योजना से हुए लाभान्वित
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत गेरसा स्थित आम बागवानी के प्लांटेशन कार्यों को देखने पहुंचे। इस दौरान हितग्राही सिदार सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत एक हेक्टेयर में लगभग 110 नग अच्छे वेरायटी के आम एवं अमरूद के पौधे लगाए गए है। वर्तमान में पौधों के अंतराल में मूंगफल्ली के दो फसल ले चुके है, जिससे अच्छी आमदनी हुई है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कृषक से रासायनिक खाद का कम एवं जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु कहा।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button