रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 सबके लिये आवास मिशन बी.एल.सी. घटक अंतर्गत स्वयं के भूमि की भूमि पर निवासरत हितग्राहियों को निर्धारित दिशा-निर्देश अनुसार कट ऑफ तिथि दिनांक 31.08.2024 के पूर्व काबिज हितग्राहियों के आवेदन पत्रों पर नगर निगम रायगढ़ के द्वारा हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किया गया था। सर्वेकर्ताओं द्वारा सत्यापन कर काबिज ,विवाद मुक्त होन पर 48 हितग्राहियों का डी.पी.आर.तैयार कर आवास स्वीकृत किया जाना है। उक्त सूची का कार्यालय के सूचना बोर्ड में चस्पा किया गया है, जिसका कोई भी कार्यालयीन समय पर अवलोकन कर सकते हैं। प्रकाशित डी.पी.आर. में किसी भी हितग्राही के प्रति किसी प्रकार का कोई आपत्ति कार्यालय नगर निगम में 07 दिवस के भीतर किया जा सकता है।
