Sarangarh News: बकरी एवं मछली पालन का झांसा देकर साढ़े 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
108

 

 













सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में बकरी पालन और मछली पालन खुलवाने के नाम पर 18.50 लाख रूपये के धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पिड़ित की शिकायत पर आरोपी अरफात खान बेलगहना रोड केरी डेम के पीछे कोटा के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतोष केशरवानी, आत्मज स्व० सिदार सिंह केशरवानी, उम्र 63 वर्ष, निवासी-भारत माता चौक सारंगढ़, थाना व तहसील-सारंगढ़, जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) ने बताया कि बेलगहना रोड कोटा केरीडेम के पीछे फौजी ढाबा के पास थाना व तहसील कोटा, जिला-बिलासपुर से उसकी मुलाकात अरफात खान नामक व्यक्ति से वर्ष 2022 के जूलाई माह में सारंगढ़ बस स्टैण्ड में हुई थी, उसी बस में संतोष भी अपने काम से बिलासपुर जा रहा था तभी उसे अपना नाम अरफात बताया और मुझे बातों ही बातो में बकरी पालन के लाभों के बारे में बताया और कहा हमारे साथ जुड़ोगे तो आपको लाभहोगा मैं इसी काम से सारंगढ़ आया हुआ था, सारंगढ़ के बहुत लोगों को मैंने लाभ पहुंचाया है

इस प्रकार से अरफात ने मुझे अपने विश्वास में ले लिया और बकरी पालन से करने से बहुत फायदा होगा कहा। बाद में मैं उसके कहने पर 3,00,000/ (तीन लाख) रूपये हृश्वस्त्रञ्ज के माध्यम से अरफात के एकाउंट नंबर में दिनांक 13.07.2022 को ट्रांसफर किया। महोदय उसने मुझे शेड बनवाने के लिए कहा जिसमें मेरा लगभग 3,00,000/ (तीन लाख) रूपये शेड बनवाने के दौरान खर्च हुआ। अरफात ने अपने प्रोजेक्ट में लगभग 15,50,000/(पंद्रह लाख पचास हजार) रूपये लागत बताया जिसमें मुझे एडवांस जमा करने के लिए कहा तब मैंने एडवांस के तौर पर 3,00,000/ (तीन लाख) रूपये दिनांक 11.08.2022 ट्रांसफर के माध्यम से दिया और पश्चात् में वह अपने अन्य साथियों के साथ मेरे निवास स्थान में आये और कहा की सब्सिडी फार्मिंग रजिस्ट्रेशन करवाकर देंगे जिसमें शासन से मछली पालन हेतु 01 वर्ष का दाना भी मिलेगा, जिसके लिए आपको 5,00,000/ (पाँच लाख) रूपये गोपनीय तरीके से नगद देना होगा, इस पर मैंने विश्वास कर अपने घर में 5,00,000/

(पाँच लाख) नगद दिनांक 12.09.2022 को दिया। शेष रकम बाद में व्यवस्था करने के बाद मैंने अरफात के खाते में दिनांक 13.09.2022 को 4,50,000/ (चार लाख पचास हजार) रूपये ट्रांसफर के माध्यम से भेज दिया। बाद में जब संतोष केशरवानी में अरफात के मोबाईल नंबर पर संपर्क करना चाहा तब उसका मोबाईल नंबर बंद बता रहा था उसके घर के लोगों से संपर्क करने पर कोई सही जवाब नही दिये। बाद में पता चला कि, वह इस प्रकार का काम करता है तथा अन्य कई लोगों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुका है। इस प्रकार से अरफात ने एक सोची-समझी साजिश के तहत् मुझे लगभग 3,00,000/ (तीन लाख) 3,00,000/- (तीन लाख) 5,00,000/ (नगद) 4,50,000/ (चार लाख) 3,00,000/ (तीन लाख) कुल मिलाकर 18,50,000/- (अठारह लाख पचास हजार) रूपये झूठा झांसा देकर ठगी कर लिया है तथा मोबाईल को बंद कर दिया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने पिड़ित की शिकायत पर आरोपी अरफात खान बेलगहना रोड केरी डेम के पीछे कोटा के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here