Elon Musk बोले- दुनिया में किसी के पास भी नहीं रहेगा काम, AI को लेकर कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी

0
18

Elon Musk On AI: अमेरिकी अरबपति और Tesla के CEO Elon Musk ने AI को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में AI सारी नौकरियों को खत्म कर देगी. पेरिस में आयोजित एक इवेंट के दौरान मस्क ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया में किसी के पास काम नहीं बचेगा और AI और रोबोट सब कुछ करेंगे. इंसान बस शौक के तौर पर ही नौकरी करेगा. बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसा डर जताया जा रहा है कि AI इंसानों की जगह ले लेगी.

नौकरी करना रह जाएगा ऑप्शनल- मस्क













मस्क ने कहा, “शायद हम में से किसी के पास नौकरी नहीं रहेगी.” उन्होंने कहा कि AI रोबोट सारी भूमिकाएं ले लेंगे और नौकरी करना ऑप्शनल हो जाएगा. अगर किसी को शौक है तो वह नौकरी करेगा, लेकिन AI और रोबोट हर काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया को यूनिवर्सल हाई इनकम के सिस्टम की जरूरत होगी ताकि लोगों के पास जीने के लिए पर्याप्त संसाधन हों. टेस्ला के सीईओ ने कहा कि AI और रोबोट के आने के बाद क्या लोगों के पास जीवन के मायने बचेंगे?

मस्क बोले- मानवता के लिए AI बनाने की जरूरत

याद दिला दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मस्क ने एआई को लेकर चिंता जताई है. वह पहले भी AI में तेजी से हो रहे विकास को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. अमेरिकी अरबपति ने यह भी दोहराया कि AI को सच का पता लगाने और मानवता के कल्याण के लिए तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समय बड़े AI प्रोग्राम को सच्चाई की बजाय राजनीतिक तौर पर ठीक होने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. अपने भाषण में मस्क ने लोगों को अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की भी सलाह दी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here