Delhi Toll Tax Hike: हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब अधिक टोल देना होगा. एक अप्रैल से टोल टैक्स में 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) और नेशनल हाईवे-9 (NH-9) सहित कई प्रमुख मार्गों पर नई दरें लागू हो जाएंगी.
दिल्ली से मेरठ तक हल्के वाहनों (कार, जीप) के लिए टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है. हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए यह 265 से 275 रुपये कर दिया गया है. बस और ट्रकों के लिए टोल 560 से बढ़ाकर 580 रुपये किया गया है. इंदिरापुरम से मेरठ तक सफर करने वाले यात्रियों को भी जेब ढीली करनी होगी. कार और जीप के लिए वन साइड टोल 115 रुपये हो गया है, जबकि रिटर्न जर्नी के लिए 175 रुपये चुकाने होंगे.





ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर नए टोल रेट
ईपीई पर भी टोल दरों में इजाफा किया गया है. जाखौली से छज्जूनगर तक कार और जीप के लिए टोल 295 रुपये कर दिया गया है. दुहाई से जखौली के बीच यात्रा करने वालों को 100 रुपये, मवीकला में 60 रुपये, बड़ागांव में 45 रुपये और डासना में 20 रुपये टोल देना होगा. मुख्य टोल प्लाजा छज्जूनगर पर अब 195 रुपये देने होंगे. ईपीई के अन्य एंट्री पॉइंट्स से यात्रा करने वाले सभी वाहनों को बढ़ी हुई दरों पर टोल चुकाना होगा.
एनएच-9 पर भी बढ़े टोल रेट
एनएच-9 पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए भी टोल दरें बढ़ा दी गई हैं.
• हल्के वाहनों को 170 रुपये की जगह 175 रुपये देने होंगे.
• हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए टोल 270 से बढ़ाकर 280 रुपये किया गया.
• बस और ट्रक के लिए अब 570 की जगह 590 रुपये टोल लगेगा.
• थी एक्सेल कॉमर्शियल वाहन अब 640 रुपये टोल देंगे, पहले यह 620 रुपये था.
• भारी मशीनों का टोल 890 से बढ़ाकर 925 रुपये किया गया.
• सात एक्सल से बड़े वाहनों का टोल 1085 रुपये से बढ़ाकर 1125 रुपये कर दिया गया है.
हालांकि, कुछ श्रेणियों में टोल में कमी भी की गई है. निजी चार पहिया वाहनों के लिए टोल 170 से घटाकर 165 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह, व्यावसायिक वाहन (एलसीवी) का टोल 275 से घटाकर 265 रुपये किया गया है.
यात्रियों की जेब पर असर
टोल दरों में बढ़ोतरी से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों और ट्रांसपोर्टर्स पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. खासतौर पर लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को ज्यादा टोल देना पड़ेगा, जिससे मालभाड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है. नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी, इसलिए यदि आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो बढ़े हुए टोल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
