CG News: बिना पोस्टमार्टम के दफनाया शव, वन अधिकारियों को नोटिस, एक महीने बाद जमीन खोदकर भालू का शव बाहर निकाला

0
134

 

बालोद।  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 24 फरवरी को तांदुला जलाशय के किनारे एक भालू का शव मिला था, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किए बिना शव को गोपनीय तरीके से दफना दिया। इस घटना के बाद तस्करी की आशंका जताई जा रही है। मामला उजागर होने पर वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर को शो कॉज नोटिस जारी किया है।













घटना का खुलासा भालू का शव दफनाया गया
24 फरवरी को हर्राठेमा वन परिक्षेत्र में तांदुला जलाशय के किनारे एक भालू का शव मिला था। नियमानुसार इसकी सूचना DFO कार्यालय को देनी थी, लेकिन वनकर्मियों और अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को बिना बताए शव को दफना दिया। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू हुई।

 

वन विभाग की कार्रवाई शव को बाहर निकाला गया
मामले के उजागर होने के बाद DFO के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी और वेटनरी डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने खुदाई कर भालू के शव को बाहर निकाला। अब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।

तस्करी की आशंका अधिकारियों पर शक
इस घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर जानवरों के अंगों की तस्करी में शामिल होने का शक जताया जा रहा है। भालू के शव को बिना पोस्टमार्टम दफनाने की कार्रवाई संदिग्ध मानी जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

शो कॉज नोटिस अधिकारियों को चेतावनी

बालोद के DFO ने इस मामले में फॉरेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर को शो कॉज नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। साथ ही देरी करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here