Raigarh News: परीक्षा की समय सारणी को लेकर विरोध प्रदर्शन, छात्र नेताओं ने लगाए नारे, ABVP और NSUI ने नए टाइम टेबल की मांग की

0
128

रायगढ़। एक ही समय पर परीक्षांए होने से छात्रों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी, छात्र नेताओं ने छात्रहित में सौंपा आवेदन
एक ही समय पर परीक्षांए होने से छात्रों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी, छात्र नेताओं ने छात्रहित में सौंपा आवेदन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा 20 मार्च से आयोजित होनी है, लेकिन इसी दौरान कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा होनी है। ऐसे में नई समय सारणी की मांग को लेकर NSUI और ABVP के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है।

सोमवार को ABVP के छात्र नेता शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। चूंकि, मुख्य परीक्षा की समय सारणी में बीएससी (मैथ्स, बायो), बीकॉम और बीए की प्रमुख परीक्षाओं में कम गैप और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा भी उसी समय पर होनी है। साथ ही, इसमें कई एग्जाम एक ही तारीख पर कर दी गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक समस्या हो रही है। इसे देखते हुए ABVP के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी को बदल कर दूसरी तारीख में परीक्षा आयोजित किया जाए। ताकि, छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए समय और CUET की परीक्षा देने में भी कोई समस्या न हो।













एनएसयूआई की भी यही मांग इसके अलावा, एनएसयूआई के छात्र नेता भी काफी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने भी नारे लगाते हुए समय संसोधन की मांग की। एनएसयूआई के जिला सचिव गौरव साव ने बताया कि एक ही समय पर एग्जाम हो जाने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। समय सारणी को बदलने की मांग की गई है। इस पर विश्वविद्यालय ने उचित कदम उठाने का आश्वसन दिया है।

समय सारणी छात्र हित में नहीं एबीवीपी के जिला संयोजक सौरभ नामदेव ने बताया कि एक ही समय पर परीक्षा की समय सारणी होना छात्रहित में नहीं है। राष्ट्रीय स्तर की CUET PG की परीक्षाओं और विवि की कई परीक्षा की तिथि में समानता है। विज्ञान संकाय में दो विषयों के बीच काफी समय का अभाव है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। जिसे देखते हुए समय सारणी में संशोधन करने की मांग की गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here