प्रत्येक गाड़ी में 3-3 पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता व दो अन्य कार्यकर्ता पूर्ण सुरक्षा के निकले





रायगढ़। इंतजार की घड़ियां खत्म हुआ, सभीपति के लिए मतदान शुरु हो गया है। चक्रधरनगर मैरिज उत्सव गार्डन से सभी पार्षद मतदान के लिए 12 गाडियों में निगम रवाना हो गए है। प्रत्येक गाड़ी में 3-3 पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता व दो अन्य कार्यकरता पूर्ण सुरक्षा के निकल गए है। इन गाडियों में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, उमेश अग्रवाल, विकास केडिया, सुभाष पांडेय, नरेश पांडा, अधीश रतेरिया, अरुण धरदीवान, राज कमल पटेल, मुकेस जैन व अन्य भाजपा के कार्यकरता शामिल है। 12 गाडियों में सभी पार्षद और भाजपा के नगर निगम परिसर में पहुंच गई है। नगर निगम में सुरक्षा की दृष्टी से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये है।
