Bilaspur News: जिला यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों एवं बस संचालकों की ली गई बैठक, “हेलमेट नही तो पेट्रोल नही” की श्लोगन पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालक को पेट्रोल नही देने दिया गया हिदायत

0
60

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में 5 मार्च  को जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों, विभिन्न कंपनियों के पेट्रोल, डीजल सेल्स अधिकारियों तथा बस संचालकों एवं मालिकों का आवश्यक बैठक रखा गया था उक्त बैठक में समस्त पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उसके रोकथाम एवं लोगों में व्यापक जन जागरूकता हेतु आपसी चर्चा परिचर्चा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा अपने-अपने विचार में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु सुझाव भी लिए गए।

जिला यातायात पुलिस के द्वारा समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने पेट्रोल पंप में अनिवार्य रूप से “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” के स्लोगन वाक्य को फ्लेक्सी के रूप में लगाने, साथ ही समस्त पेट्रोल पंप के दृश्य स्थल पर यातायात नियमावली एवं मोटर यान अधिनियम के विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए उक्त धाराओं के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही के दौरान लगने वाले जुर्माना की राशि का उल्लेख करते हुए प्रत्येक पेट्रोल पंप के सामने होर्डिंग लगाई जावे ताकि लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर किए जाने वाले कार्यवाही के संबंध में पूर्व विधि हो सके।













जिले के विभिन्न ब्लैक स्पॉट के नजदीकी समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि एक निर्देशिका बोर्ड जो आगे के ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी को अवगत कराते हुए लगाई जाए ताकि आगे जाने वाले व्यक्ति (वाहन चालक) को ब्लैक स्पॉट की पूर्ण जानकारी हो सके। “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” के स्लोगन वाक्य के पालन में समस्त पेट्रोल लेने आने वाले वाहन चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने हेतु समझाइस के साथ-साथ इसकी अनिवार्यता के संबंध में अवगत करावे। जिसके पास हेलमेट नहीं है उनके लिए आई एस आई मार्क के हेलमेट का वितरण किए जाने हेतु पेट्रोल पंप परिसर में ही उपयुक्त जगह निर्धारित कर सब्सिडी में हेलमेट का विक्रय किए जाने के संबंध में काउंटर बनाई जाए जहां पर उचित मूल्य में हेलमेट लेने हेतु समस्त वाहन चालकों को प्रेरित किया जाए।

समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देशित किया गया कि सभी पेट्रोल पंप में माइक सिस्टम लगी हुई है जहां पर नियमित रूप से माइक के माध्यम से यातायात नियमों की मौखिक जानकारी प्रसारित किया जाता रहे ताकि लोगों में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बनी रहे।

इस दौरान विभिन्न कंपनियों के सेल्स अधिकारियों के द्वारा भी यातायात नियमों के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में समस्त पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के किनारे में रेडियम युक्त होर्डिंग लगाकर यातायात नियमों के पालन के संबंध में आम नागरिकों को जागरुक किए जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थित समस्त बस संचालकों को शहर में सरल, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्धारित रूट पर ही बसों का संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी चौक चौराहों पर मुख्य चौक से 100- 200 मीटर दूर ही बसों को खड़ी करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में हाईटेक बस स्टैंड में बसों के आवागमन हेतु शहर के बाहर रूट निर्धारित किया जा रहा है जिसके तहत ही बस संचालकों को बस संचालित करने हेतु व्यवस्था बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है ताकि बड़े बस शहर के अंदर अति व्यस्ततम मार्ग में प्रवेश न कर पाए और शहर के अंदर के मार्ग में बड़े बसों के चलने से जो आवागमन में दिक्कत आती है वैसा स्थिति निर्मित न हो। परंतु इस व्यवस्था के तहत आम पब्लिक को किसी भी प्रकार की आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े इस बात को भी ध्यान में रखी जा रही है।

अतः समस्त बस संचालकों को इस संबंध में शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था के सम्बंध में पुनः मीटिंग किए जाने के सम्बंध में अवगत कराया गया है ताकि शहर में बेहतर से बेहतर और सरल, सुगम और सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।

उक्त बैठक के पश्चात समस्त बस संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों, विभिन्न कंपनियों के सेल्स मैनेजर के द्वारा सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु सुझाव प्रदान किया गया वहीं हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान पर सभी एकमत होकर हेलमेट के इस अभियान में हमेशा साथ देने का आश्वासन प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डी एस पी शिव चरण परिहार, जिले के समस्त बस संचालक, पेट्रोल पंप संचालक एवं विभिन्न पेट्रोल पंप कंपनियों के सेल्स मैनेजर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here