Raigarh News: चिकन पीस की चोरी के आरोप में पिटाई, 2 लोगों ने ग्रामीण को डंडे से पीटा, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

0
331

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मुर्गे का पीस चोरी करने के आरोप में ग्रामीण की पिटाई कर दी गई। दो लोगों ने मिलकर पीड़ित को डंडे से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।













जानकारी के मुताबिक ग्राम बरौनाकुंडा का रहने वाला सोहितराम राठिया (51 साल) खेती किसानी का काम करता है। शनिवार को गांव के सुरेन्द्र कुमार राठिया के घर में सगाई कार्यक्रम था। ऐसे में सगाई कार्यक्रम में सुरेन्द्र ने गांव के अपने साथियों को खाने के लिए मुर्गा दिया था। ताकि वे उसे बनाकर खा सके। ऐसे में सोहितराम और गांव के अन्य लोग बरखित राठिया के घर में मुर्गा की सब्जी बना रहे थे। तभी दोपहर के करीब 3 बजे बरखित राठिया और दयाराम राठिया वहां पहुंचे और सब्जी में कम मुर्गा देखकर गाली-गलौज करने लगे। आरोपी सोहितराम को बोलने लगे कि तुमने मुर्गे की सब्जी से पीस की चोरी की है।

पीड़ित ने कहा कि उसने चारी नहीं की है, लेकिन गाली-गलौज करते हुए बलखित राठिया और दयाराम राठिया ने पास में रखे डंडे से सोहितराम की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट को देखते हुए गांव के सुरजित सिंह राठिया और बैरागी लाल राठिया ने बीच-बचाव किया। सोहित के सिर, नाक, पीठ, पेट और हाथ में गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ तो घायल घरघोड़ा थाना पहुंचा।

इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि सोहितराम में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here