Raigarh News: प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार पुलिस विभाग से हुए सेवा निवृत्त, ससम्मान दी गई विदाई

0
61

 

रायगढ़। पुलिस विभाग में दीर्घकालिक सेवा के बाद प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार (62) आज अधिवार्षिक आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर रक्षित केंद्र रायगढ़ में पुलिस विभाग की परंपरा अनुसार उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।













पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सेवा निवृत्त प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और विभाग में उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान एसपी ने मुख्य लिपिक मनोरमा बहिदार से पेंशनर को मिलने वाले सभी देय लाभों की जानकारी ली और सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक को आश्वस्त किया कि किसी भी विभागीय अथवा व्यक्तिगत समस्या पर वे बेझिझक पुलिस कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

सम्मान समारोह में डीएसपी सुशांतो बनर्जी, आरआई अमित सिंह, सीनियर स्टेनोग्राफर अशोक देवांगन और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक के परिवारजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेवाओं की सराहना की। प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार जिला रायगढ़ तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कई थानों में सेवाएं देने के साथ लंबे समय तक रक्षित केन्द्र में पदस्थ रहे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here