CG News: पत्नी घुमाने के बहाने पति ने कर दी गला दबाकर  हत्या, जंगल में पेट्रोल डालकर जलाया शव, थाने में दर्ज कराई पत्नी की गुम हो जाने की झूठी रिपोर्ट

0
193

 

 













सरगुजा। पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने हेतु शव कों जलाकर गुम इंसान दर्ज कराने के मामले मे सरगुजा पुलिस एवं जीआरपी शहडोल की संयुक्त कार्यवाही, मामले मे आरोपी पति गिरफ्तार  किया गया ।  थाना लखनपुर पुलिस टीम एवं जीआरपी शहडोल द्वारा आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का जला हुआ कंकाल बरामद कर आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई। पति का अन्य किसी लड़की से संबंध होने की शंका पर पत्नी द्वारा वाद विवाद करने पर आरोपी द्वारा परेशान होकर पत्नी कों घूमने के बहाने कुंवरपुर जंगल ले जाकर साल से मृतिका का गला दबाकर  हत्या की गई।

ये है पूरा मामला

प्रार्थी सउनि देवनारायण बिजोरिया थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्यप्रदेश का दिनांक 25/02/25 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/02/25 कों सूचक अमरीश कुमार पिता भग्गु उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के द्वारा अपनी पत्नी मोनी निशाद राज उम्र 28 वर्ष के अनुपपुर से कटनी जाने के दौरान ट्रेन के अनुपपुर रेल्वे स्टेशन से चलने के तुरंत बाद उसकी पत्नी फ्रेश होने जाना बोलकर गयी थी जो वापस नहीं आयी उसके द्वारा काफी पता तलाश किया गया नहीं मिलने पर मामले मे थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्यप्रदेश में गुम इंसान क्रमांक 01/25 दिनांक 14/02/25 को दर्ज कर जांच किया गया।

गुम इंसान जाँच के क्रम मे सूचनाकर्ता अमरीश कुमार से मामले मे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी मोनी निशाद राज द्वारा उसका अन्य लड़की से संबंध होने की शंका करके लगातार लड़ाई झगड़ा करती रहती थी जिससे आरोपी परेशान रहता था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी मोनी निशाद राज को घुमने के बहाने दिनांक 11/02/25 को लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के ग्राम कुंवरपुर के जंगल पहाड़ी में सुनसान जगह पर ले जाकर करीब 12.30 बजे दिन में साल से मोनी निशाद राज का गला दबाकर जान से मार दिया हैं एवं उसके बाद रोड़ पास के दुकान से पेट्रोल लाकर मृतिका पर पेट्रोल डालकर जला दिया है कि अमरीश कुमार को हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध कर तस्दीकी हेतू गवाहों को साथ लेकर लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ टीम पहुंची, जहां लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर के जंगल पहाड़ी में अमरीश कुमार के निशानदेही पर एक जला हुआ शव का कंकाल मिला जिसे अमरीश कुमार ने अपनी पत्नी का कंकाल होना बताया है,घटनास्थल निरीक्षण पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े से मृतिका के पहने हुए वस्त्र के अधजले टुकड़े एवं बाजारू अंगूठी बरामद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मृतिका का कंकाल बरामद कर मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव पंचनामा की कार्यवाही कर मामले मे थाना लखनपुर मे मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 बी. एन. एस. एवं अपराध क्रमांक 46/25 धारा 103(1), 238 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी अमरीश कुमार आत्मज भग्गु उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं साक्ष्य छुपाने हेतु शव कों पेट्रोल से जलाकर घटनास्थल से फरार होना बताया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here