Raigarh News: ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी ठोकर 4 लोग घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे घायल, लैंलूंगा थाना क्षेत्र की घटना

0
443
Raigarh News: ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी ठोकर 4 लोग घायल, महाकुंभ से लौट रहे घायल, लैंलूंगा थाना क्षेत्र की घटना

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 फरवरी। लैंलूंगा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी जिससे 4 लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियों सवार प्रयागराज महाकुंभ मेला गए थे। जहां से स्कॉर्पियो वाहन में सवार हो कर लौट रहे थे। तभी ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। घायल लोग सक्ती जिला के रहने वाले हैं। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक सक्ती जिला के ग्राम गिरगिरा का रहने वाला भूपेन्द्र साहू (28) वाहन चलाने का काम करता है। करीब तीन दिन पहले गांव के अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेला गया हुआ था। मंगलवार को भूपेन्द्र साहू, लता पटेल, डाॅली पटेल और शंकर दास महंत स्कॉर्पियो वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे।













जब वे लोग लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा खड़ीपहाड के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक सीजी 04 एलटी 7032 के चालक ने स्कॉर्पियो को ठोक दिया। इससे स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉर्पियो में सवार चारो लोग घायल हो गए। लता पटेल और डाॅली पटेल को गंभीर चोट पहुंची।

वहीं गंभीर रूप से घायल लता और डाॅली को इलाज के लिए रायगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर भाग निकला।, घटना के बाद भूपेन्द्र ने मामले की सूचना लैलूंगा थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 125(ए)-बीएनएस, 281-बीएनएस के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here