छत्तीसगढ़ विधानसभा: विपक्ष का जोरदार हंगामा, बिजली कटौती और जहरीली शराब से मौत का उठाया मुद्दा

0
151
छत्तीसगढ़ विधानसभा: विपक्ष का जोरदार हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है। विपक्षी सदस्यों ने बिजली कटौती पर स्थगन प्रस्ताव का अग्राह्य किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए कहा- पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। वहीं इस पर विपक्ष ने सदन की कार्रवाई की रोककर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। विधायक उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी बिजली कटौती का मुद्दा उठाया है।

विधानसभा में लोफंदी में मौत का भी मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुद्दा उठाया है। बिलासपुर के लोफंदी में मादक पदार्थ के सेवन से मौत हुई थी। मामले में विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि,कुछ दिनों में 6 लोगों की मौत असमय होने की सूचना मिली। पुलिस को सूचना प्राप्त होने से पहले अंतिम संस्कार किया गया था। असमय और आकस्मिक मृत्यु की बात ग्रामीणों ने कही है।













विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा
जहरीली शराब को लेकर सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया है। चरणदास महंत ने कहा कि, शराब पीकर लोग मर रहे हैं। आखिर इस बात को स्वीकार करने में क्या समस्या है। आबकारी विभाग सोते रहता है पुलिस को हम जगाते हैं। पुलिस वाले फिर आबकारी वालों के साथ पीकर सो जाते हैं। सरकार मामले की जांच तो करे। विपक्षी सदस्यों ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर वाकआउट किया।

20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
तृतीय अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। विपक्ष की ओर से उमेश पटेल ने की चर्चा शुरुआत की। अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित की गई है।

सरकार अवैध शराब का धंधा करने वालों को बचा रही – महंत
लोफंदी में लोगों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा – मंत्री ने कहा था कि, मछली खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। शराब पीकर मरने वालों की रिपोर्ट नहीं आई है। सरकार सभी तथ्यों को छुपा रही है। सरकार अवैध शराब का धंधा करने वालों को बचा रही है। हर बात पर हमारा नैतिक बल है।

नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा रहा – शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, नशे से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। नशे के व्यापार से संलिप्त लोगों पर भी नकेल कसा जा रहा है। चार पुलिस वालों को नौकरी से टर्मिनेट किया गया है।वहीं चारों पुलिस वालों की डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज होगी। NDPS में 180 से ज्यादा प्रकरण बने है। आगे गृहमंत्री ने कहा कि, मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति फ्रीज हो रही है।लगभग 3 करोड़ रु की संपत्ति फ्रीज की गई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here