Raigarh News: जंगल में आराम करते दिखा 28 हाथियों का दल, ड्रोन कैमरे से सामने आई तस्वीर, की जा रही निगरानी

0
1128

रायगढ़। जिले के जंगलों में विचरण कर रहे 28 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल के मध्य एक जगह आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर निगरानी बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का सावधान रहने की अपील कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल रेंज के जंगलों में ही इन दिनों कुल 80 हाथी अलग-अलग दलों में अलग-अलग बीट में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में सर्वाधिक हाटी में 34 हाथी, ऐडु में 28, पुरूंगा में 10 के अलावा अलग-अलग बीट में हाथी की मौजूदगी है। बुधवार की सुबह ऐडु परिसर में विचरण कर रहे 28 हाथियों के एक दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाथियों का यह दल जंगल के बीच में एक जगह पर आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को जंगल में हाथी विचरण करने की जानकारी देकर उन्हें सावधान रहने की अपील की जा रही है।












सुरक्षित रास्तों से मतदान केन्द्र जाने वनकर्मी देते रहे समझाईश
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खरसिया और धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान जहां एक ओर मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही थी वहीं दूसरी ओर इस अंचल के जंगलों में गजराजों की उपस्थिति के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन मतदान केन्द्रो में जाकर लोगों को जंगल की ओर जाने और मतदान केन्द्रो में जाने के लिये सुरक्षित रास्ते का इस्तेमाल करने की समझाईश देते रहे। वनकर्मियों को ड्रोन कैमरे से हाथी की मौजूदगी की जानकारी होनें के कारण वन कर्मियों का दल पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुस्तैद रहा और इन केन्द्रो में जा-जाकर लोगों समझाईश देते देखा गया।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here