Raigarh News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, रायगढ़ में 1 बजे तक 41.34 प्रतिशत डाले गए वोट

0
197

 

रायगढ़।  प्रदेश में आज 17 फरवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 53 विकाखण्डों के 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में हैं।











रायगढ़ ब्लॉक में 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 84 ग्राम पंचायतों, 21 जनपद पंचायत क्षेत्र और 2 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत 25 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं जिनमें से क्षेत्र क्रमांक-8, 21, 24, 25 ये चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, अत: 21 जनपद सदस्यों के लिए मतदान होगा। वहीं ब्लॉक अंतर्गत आने वाले 3 जिला पंचायत क्षेत्रों में से एक क्षेत्र, क्रमांक 1 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसलिए शेष बचे क्षेत्र क्रमांक 2 और 3 के लिए वोटिंग होगी।

पुसौर ब्लॉक के लिए 194 मतदान केंद्र हैं। यहां 89 ग्राम पंचायतों, 25 में से 24 जनपद सदस्यों और तीन जिला पंचायत सदस्य-क्षेत्र क्रमांक 4, 5, 6 के लिए वोटिंग होगी। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है।

रायगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

प्रथम चरण – मतदान
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
रायगढ़: 41.34
पुसौर: 46.24
कुल: 43.81
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्रों से होंगे। इसके लिए पदों के अनुसार मतपत्र का रंग निर्धारित है। पंच का मतपत्र सफेद, सरपंच का नीला, जनपद सदस्य का पीला और जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा।तीन चरणों में हो रहा चुनाव, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान रायगढ़ जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण में 17 फरवरी को रायगढ़ और पुसौर में मतदान होगा। द्वितीय चरण में 20 फरवरी को खरसिया और धरमजयगढ़ में वोटिंग होगी। तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान संपन्न होगा।










LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here